सीमान्त मुख्यालय रानीखेत द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन

Share the News

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। सीमान्त मुख्यालय रानीखेत के कार्मिकों द्वारा नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के परिसर में वृक्षारोपन का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के बाल वृक्षों जैसे देवदार, बाज, माल्टा, तेजपत्ता, काफल, व रीठा आदि 260 पौधों का पोधारोपन ताड़ीखेत नवोदय विद्यालय के परिसर में किया गया ।

इस अवसर पर (कमांडेंट)  जयंत कुमार शर्मा नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के प्राचार्य  रेशमा महेरा स्कूल के 530 विद्यार्थी व सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने पूरी भागीदारी के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया ।

पौधारौपण कार्यक्रम में मौजूद सदस्यों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ों के महत्व व जल सरंक्षण के प्रति जागरूक किया गया ।

See also  नैनीताल: सहायक खंड विकास अधिकारी की कार ने तीन किशोरियां को कुचला
error: Content is protected !!