स्टूडेंट वीजा पर गया था पाकिस्तान, 7 साल बाद आतंकी बनकर लौटा आदिल; कश्मीर आकर किया पहलगाम नरसंहार

Share the News

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सेना ने घाटी में मौजूद लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए-मोहम्मद के 14 लोकल आतंकियों की लिस्ट तैयार की है।
घाटी में सक्रिय ये लोकल आतंकी, पाकिस्तानी आतंकियों को स्थानीय स्तर पर सपोर्ट और लॉजिस्टिक में मदद करते हैं। सुरक्षा बलों ने पुलवामा, कुलगाम, शोपियां और अनंतनाग समेत कई इलाकों में अबतक लश्कर से जुड़े आतंकियों के 7 घर ध्वस्त कर दिए हैं। सरकार ने हिंदुस्तान के खिलाफ साजिश करने वालों को साफ करने का आदेश दिया है।

पहलगाम के बैसरन मैदान में हुए आतंकी हमले से जुड़े 175 संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि नरसंहार में शामिल आतंकवादी आदिल अहमद थोकर 2018 में पाकिस्तान गया था। आदिल अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गुर्रे गांव का रहने वाला है। उसे पहलगाम हमले का मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है।

स्टूडेंट वीजा पर गया पाकिस्तान

आतंकवादी आदिल अहमद थोकर जम्मू-कश्मीर से 2018 में अपना घर छोड़कर स्टूडेंट वीजा पर पाकिस्तान गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान जाने से पहले ही आदिल देश विरोधी गतिविधियों में शामिल था। अपना गांव छोड़ने से पहले ही उसकी विचारधारा कट्टरपंथी थी, आतंकवादी संगठनों से जुड़े लोगों के साथ उसके संपर्क था। पाकिस्तान जाने के बाद वो लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हो गया था। उसे लश्कर से हथियारों की ट्रेनिंग भी मिली थी।

कश्मीर छोड़ने के करीब 8 महीने तक उसका कोई पता नहीं चला। पाकिस्तान जाने के बाद आदिल सार्वजनिक रूप से गायब हो गया। उसने अपने परिवार के साथ भी संपर्क नहीं किया। यहां तक की डिजिटल ट्रैकिंग में भी खुफिया एजेंसियों को कोई सुराग नहीं मिला।

पाकिस्तान से आतंकी बनकर लौटा आदिल

गुर्रे गांव का आदिल अहमद थोकर स्टूडेंट वीजा पर पाकिस्तान गया था, लेकिन जब वो करीब 7 साल बाद वापस भारत लौटा तो आतंकी बन चुका था। उसने पहलगाम में बेगुनाह पर्यटकों का खून बहाया। आदिल 2018 में कश्मीर से पाकिस्तान गया था और 7 साल बाद 3 से 4 आतंकियों के साथ घुसपैठ कर भारत लौटा। उसने 22 अप्रैल, 2025 को बैसरन में आतंकी हमले को अंजाम दिया, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई और कई घायल।

इस हमले में सुरक्षा एजेंसियों ने आरोपी आतंकियों के स्केच जारी किए गए हैं। आदिल अहमद थोकर के साथ हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान और अली भाई उर्फ तल्हा भाई को हमले में मुख्य आरोपी घोषित किया है। सरकार ने इनकी जानकारी देने पर 20 लाख रुपये का इनाम रखा है।

See also  गुरुग्राम टेनिस खिलाड़ी बेटी को था रील बनाने का शौक, पिता ने मार डाला
error: Content is protected !!