मुनस्यारी : राजकीय इंटर कालेज सैंणराथी में अभिभावक-शिक्षक संघ की बैठक आयोजित

Share the News

रिपोर्टर गोविंद राना

पिथौरागढ़/मुनस्यारी। राजकीय इंटर कालेज सैंणराथी में अभिभावक-शिक्षक संघ की अहम गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें डॉ मनोज जोशी जी ने संचालन कर छात्र-छात्राओं के शैक्षिक उन्नयन पर उपस्थित अभिभावकों से विस्तृत विचार -विमर्श किया।

श्री सत्येन्द्र भंडारी जी प्रधानाचार्य महोदय द्वारा विद्यालय से सम्बन्धित मूलभूत समस्याओं से उपस्थित अभिभावकों को अवगत कराया गया तथा, छात्र दैनिक उपस्तिथि, दसवीं एवं बारहवीं की कक्षाओं का रविवार को भी विषयाध्यापकों द्वारा अध्यापन एवं आगामी बोर्ड परीक्षा 2024-25 पर विगत वर्षों की तर्ज पर इस वर्ष भी शत् -प्रतिशत एवं बेहतर परीक्षा परिणाम का आह्वान किया गया।

 नरेन्द्र सिंह मेहता जी प्रतिनिधि प्रशासक सैंणराथी ने कहा कि विद्यालय में भौतिक संसाधनों की कमी एवं मरम्मत कार्य के लिए निरंतर सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता की जा रही है जिसमें विद्यालय में मरम्मत कार्य किया जाना सुनिश्चित है ।

विद्यालय परिसर में अतिरिक्त भवन निर्माण की स्वीकृति हुई है जिसमें विद्यालय परिसर के नजदीक के भूस्वामियों से तीनों ग्राम पंचायत की जनता का निवेदन आप क्षेत्रहित में अपना अमूल्य भूमिदान कर भविष्य निर्माण के नींव एवं साक्षी बनेंगे।

\

See also  अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल ने कार्यकारिणी का किया विस्तार,ख़ुशहाल सिंह बिष्ट प्रदेश संगठन महासचिव व दीप्ति चुफाल नैनीताल जिला अध्यक्ष मनोनीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!