हल्द्वानी। आगामी एक जून को कांग्रेस द्वारा भव्य जय हिंद रैली का आयोजन किया जा रहा है।
हल्द्वानी के रामलीला मैदान में जय हिंद रैली के आयोजन को लेकर तैयारियां का निरीक्षण करने के लिए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और प्रदेश अध्यक्ष करण महारा पहुंचे जहां उन्होंने तैयारी का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि एक जून को होने वाली जय हिंद रैली ऐतिहासिक होगी जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के लिए सेना का धन्यवाद किया जाएगा और राज्य की जनता को बताया जाएगा कि केंद्र सरकार ने कैसे अमेरिका के कहने पर शीश फायर किया।
