कारगिल विजय दिवस के अवसर पर स्वर्गीय जय दत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। कारगिल विजय दिवस के पावन अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में N C C के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त वीर सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
तत्पश्चात एनसीसी कैडेट द्वारा देशभक्ति गीतों के माध्यम से वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई।
अपने अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य द्वारा कहा गया कि जिस प्रकार विपरीत परिस्थितियों में भी वीर सैनिक अपने साहस को कायम रखते हुए देशरक्षा हेतु तत्पर रहते हैं उसी तरह आप सभी को भी देश की सुरक्षा के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए ।
कार्यक्रम में प्रोफेसर पी.एन तिवारी ,डॉक्टर निधि पांडे, डॉक्टर शंकर कुमार,डॉक्टर रुचि शाह ,डॉक्टर कोमल गुप्ता ,डॉक्टर पारुल भारद्वाज उपस्थित थे।

