रिपोर्टर – बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। अमित कुमार, महानिरीक्षक सीमांत रानीखेत के निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव “ के अवसर में “हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल सीमान्त मुख्यालय में बीरशिवा स्कूल, रानीखेत के द्वारा रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
राष्ट्रीय भावना से प्रेरित इस कार्यक्रम में बीरशिवा स्कूल से महिला शिक्षक व छात्राओं ने बल के जवानों की कलाईयों पर राखी बांधी साथ ही लंबी उम्र की कमना की।
“हर घर तिरंगा अभियान” के तहत छात्राओं ने तिरंगा के मूल्य और भावना से प्रेरित पत्र भी श्री अमित कुमार, महानिरीक्षक सीमांत रानीखेत एवं जवानों को सोपे।
महानिरीक्षक ने छात्राओं को रक्षाबंधन , आजादी का अमृत महोत्सव एवं तिरंगे के महत्व के विषय मे छात्राओं को विस्तारपूर्वक बताया। महानिरीक्षक ने बताया की हमारा राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगा, भारत की पहचान, गौरव और एकता का प्रतीक है।
यह हर भारतीय की भावनाओं और आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। कार्यक्रम में जवानों ने बहनों को यह आश्वासन दिया किया जब तक हम भारत की सीमाओं पर तैनात है सभी बहनों की सुरक्षा की जिम्मेवारी हमारी है।
कार्यक्रम में बीरशिवा स्कूल से अध्यापक भूमिका चौहान, शैलजा मसीह और छात्र वही सशस्त्र सीमा बल के तरफ से परीक्षित बेहेरा (उप-महानिरीक्षक), दुर्गा बहादुर सोनार (उप-महानिरीक्षक) अनिल कुमार जोशी उप-कमांडेंट (संचार) प्रभाकर (उप-कमांडेंट), निरीक्षक दर्शन सिंह बिष्ट एवं अन्य बल कार्मिक उपस्थित रहे।
