नैनीताल में विंटर कार्निवाल आयोजन को लेकर आज तल्लीताल से रैली का आयोजन किया गया
रिपोर्टर गुड़डू सिंह ठठोला
नैनीताल। विंटर कार्निवाल का आयोजन को लेकर आज तल्लीताल से रैली का आयोजन किया गया जिसमें विधायक सरिता आर्या एडीएम विवेक राय एसडीएम नवारिस खलिक ने हरी झंडी दिखाकर रैली प्रस्थान किया।
विदेशों की तर्ज पर नैनीताल में भी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है ।
भव्य रूप से कराए जा रहे इस कार्यक्रम में माल रोड में विभिन्न समाज के कलाकारों द्वारा रैली निकाली जा रही है। यहाँ पहाड़ की संस्कृति को दर्शाते हुए स्कूली बच्चे रैली में पारंपरिक वेशभूषा पहनकर आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं ।
कुमाऊँ के वाद यंत्रों की ध्वनि पर्यटकों को बरबस अपनी तरफ खींच रही है । कार्निवाल में भाग लेते स्कूली बच्चे भी कुमाउनी वस्त्र घाघरा और पिछौडा पहनकर माहौल को चार चाँद लगा रहे थे ।
रैली में लखिया भूत, तिब्बत के तीन प्रान्त आंमदो, उत्संग और खम की संस्कृति वेशभूषा की पेशकश, पंजाबी शौर्य प्रदर्शन, मुनस्यारी के शौका, रंग कल्याण संस्था की तरफ से रंगा परिधान में कलंग लेकर घूमे , लेक सिटी वेलफेयर क्लब की महिलाओं ने , सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का बैंड, पी.पी.जे.का बैंड आदि ने बाद चढ़ कर हिस्सा लिया।
वहीं धारचूला के रंग कल्याण संस्थान के सचिव रितेश गुंजियाल ने बताया कि वे छोलिया नित्य की प्रदर्शनी देने के लिए कार्निवाल में पहुँचे है। बताया कि पहाड़ो की संस्कृति, उसकी बोली, वेश भूसा और नृत्य को लोगों तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।

