रानीखेत। व्यापार चुनाव समिति ने विभिन्न पदो मे आई लिखित आपत्तियो का किया निस्तारण

Share the News

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। व्यापार चुनाव समिति ने 12 जनवरी 2025 को विभिन्न पदो मे आई लिखित आपत्तियो का निस्तारण कर आपत्तिकर्ताओ को लिखित रूप मे दे दी गई है चुनाव समिति के पास कुल 6 प्रत्याशीयो के नामांकन के खिलाफ आपत्तिया आई थी।

जिसमे एक नामांकन मुख्य सचिव पद का अयोग्य होने पर उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया है बाकी सभी आपत्तियो का जवाब आपत्तिकर्ताओ को दे दिया गया है चुनाव समिति ने सभी प्रत्याशीयो व समस्त व्यापारीयो से चुनाव को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने को सहयोग की अपील की।

चुनाव समिति के अध्यक्ष अगस्त लाल साह ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा जी के निर्देशानुसार पूर्व प्रदेश मंत्री दिनेश कबडवाल को रानीखेत नगर ईकाई के चुनाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश की बात कही है और बताया कि चुनाव प्रभारी किशन गुरूरानी भी चुनाव अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश देने हेतु रानीखेत आएंगे ।

प्रान्तीय उधोग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे संगठन मे चुनाव व्यवस्था इसलिए लागू की गई कि वहां के व्यापारी अपना प्रतिनिधि स्वयं चुने ताकि चुने गए प्रतिनिधि ही व्यापारीयो की समस्याओ का समाधान करने मे सक्षम होंगे।

कार्यक्रम मे अध्यक्ष अगस्त लाल साह जिलाध्यक्ष मोहन नेगी कार्यकारी अध्यक्ष प्रताप सिंह मेहरा महासचिव कुल्दीप कुमार सचिव हेम भगत सह कोषाध्यक्ष ललित नेगी उपस्थित रहे।

See also  लालकुआं एवं भीमताल पुलिस ने 4 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार
error: Content is protected !!