रानीखेत: केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने ताड़ीखेत में पी.एम.जी.एस.वाई अंतर्गत सड़कों के अपग्रेडेशन निर्माण कार्यो का किया शुभारंभ

Share from here

विकासखण्ड ताड़ीखेत में पी.एम.जी.एस.वाई अंतर्गत दो सड़कों के अपग्रेडेशन निर्माण कार्यो का केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने किया शुभारंभ।

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत 

रानीखेत। विधानसभा रानीखेत के अन्तर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सौनी-तितालीखेत मोटर मार्ग और बूचडी़-गगास मोटर मार्ग का अपग्रेडेशन निर्माण कार्यो का केंद्रीय परिवहन सड़क राज्य मंत्री अजय टम्टा, सल्ट विधायक महेश जीना व क्षेत्रीय विधायक डाँक्टर प्रमोद नैनवाल ने पूजा पाठ कर शुभारंभ किया।

बता दे कि शुक्रवार केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा विनसर महादेव पहुंचे। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय लोगों ने उनका ढोल नगाड़ों के साथ फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया।

जिसके बाद प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सौनी-तितालीखेत मोटर मार्ग जिसकी लम्बाई 7.421 किमी और लागत रुपए 516.94 लाख से चल रहे अपग्रेडेशन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

तत्पश्चात खिरखेत इंटर कॉलेज पहुंचकर बूचडी़-गगास मोटर मार्ग जिसकी लम्बाई 12.479 किमी लागत रुपए 975.68 लाख से चल रहे अपग्रेडेशन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद, अधिशासी अभियन्ता धर्मपाल सिंह नेगी, राम सिंह रावत, दीप भगत, ललित मेहरा, नरेंद्र रौतेला, ध्यान सिंह नेगी, मुकेश पांडे, ख़जान पांडे, पुष्पा तिवाड़ी, आशु भगत, चंदन सिंह, नीरज तिवाड़ी, प्रकाश खाती, लता तिवाड़ी, जानकी रावत, दिनेश घुग्तियाल, प्रधानाचार्य चंद्र शेखर सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।


Share from here
See also  हल्द्वानी : रोडवेज स्टेशन पर खुलेआम मारपीट का वीडियो वायरल, तलाश में जुटी पुलिस पुलिस
error: Content is protected !!