रानीखेत : सयुंक्त मजिस्ट्रेट ने तहसील मुख्यालय सभागार मे आपदा मित्रों की ली बैठक

Share the News

रानीखेत। बरसात के मौसम को देखते हुए आज संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने रानीखेत के तहसील मुख्यालय सभागार मे आपदा मित्रों के साथ आपदा संबंधित एक बैठक ली।

सयुंक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने बताया कि अभी कुछ समय पहले हमारे जिले में आपदा से संबंधित बैठक हुई थी, उसी क्रम में आज हमारे तहसील अंतर्गत जितने भी आपदा मित्र हैं, उनकी एक बैठक ली गई। तो जैसा कि अभी हुआ है कि विगत कुछ वर्षों से वो थोड़ा इनएक्टिव पड़े हैं। तो उनके सारे जो हमारे आपदा मित्रों के नेटवर्क हैं।

See also  अल्मोड़ा में ई.एन.टी. सेवाओं पर संकट, डॉ. सोनाली जोशी का स्थानांतरण जनहित के खिलाफ- संजय पांडे

उनको इस बार एक्टिवेट किया जाएगा। इस आपदा वर्ष में उनका पूरी तरह से सहयोग लिया जाएगा। क्योंकि वो गांव में रहते हैं और वो सबसे प्रथम रिस्पॉन्डर होते हैं, और उनके पास सबसे पहले सूचना आती है।

इस बार आपदा मित्रों के साथ ऐसा समन्वय स्थापित किया जाएगा कि हमें सूचना पहले मिले तथा इनको भी हम यूटिलाइस करेंगे कि वो आपदा में जाकर राहत कार्य में आगे बढ़ सकें। इसी क्रम में सभी अन्य विभागों को भी सूचना दी जा रही है कि आपदा मित्रों से समन्वय स्थापित करें, इनका सहयोग लिया जाए।

error: Content is protected !!