रानीखेत : स्कूटी को जंगल मार्ग पन्याली में छोडकर गुम हुए युवक की सकुशल हुई घर वापसी

Share the News

कोतवाली रानीखेत ने एसओजी व अन्य पुलिस टीम की सहायता से दिल्ली से सकुशल युवक को किया बरामद

परिजनों ने पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही को सराहना 

रानीखेत।  कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक महिला द्वारा दिनांक 08.12.2025 को अपने 33 वर्षीय पति मनोज कुमार के घर से नैनीताल के लिये निकलने व पन्याली के पास स्कूटी को छोड़कर गुम हो जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी।

जिस सम्बन्ध कोतवाली रानीखेत में मु0अ0सं0- 30/2025 धारा 104(3) बीएनएस के तहत गुमशुदगी दर्ज की गई थी।

       देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा ने मामले का सज्ञांन लेकर गुमशुदा व्यक्ति की त्वरित बरामदगी हेतु 04 अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे।

      अपर पुलिस अधीक्षक  हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत  विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत  अशोक कुमार धनकड़ व निरीक्षक  भुवन चन्द्र जोशी प्रभारी एसओजी अल्मोड़ा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु वन विभाग, फायर सर्विस टीम, फील्ड यूनिट, डॉग स्कॉट व थाने की पीएसी के साथ स्थानीय जगंलो में लगातार सर्च अभियान चलाया गया।

इस दौरान रानीखेत से नैनीताल के बीच पड़ने वाले लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया।

साथ ही सर्विलांस टीम द्वारा लगातार गुमशुदा व्यक्ति की निगरानी की जा रही थी। दिनांक 26.12.2025 को गुमशुदा व्यक्ति मनोज कुमार की लोकेशन बृजवासन,दिल्ली में होना पाया गया।

जिस पर पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा व्यक्ति को बृजवासन, दिल्ली से सकुशल बरामद किया गया।

बरामद गुमशुदा को बाद आवश्यक कार्यवाही उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।  

परिजनों ने पुलिस टीम की कार्यवाही के लिये आभार व्यक्त किया।

See also  हल्द्वानी : भाजपा ओबीसी जिलाध्यक्ष की गाड़ी से शराब बरामद,ललित जोशी बोले शराब की जगह रोजगार देती भाजपा
error: Content is protected !!