प्रत्येक माह होगी रेफरल प्रकरणों की समीक्षा।
बिना किसी ठोस कारण रेफर नहीं किए जा सकेंगे मरीज।
अल्मोड़ा। विभिन्न माध्यमों से रेफरल केसों के संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने प्रभावी कदम उठाया है। जिला चिकित्सालय/मेडिकल कालेज, उप-जिला चिकित्सालयों/सामुदायिक/प्रा0 स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा बिना किसी ठोस कारण एवं चिकित्सालय में उपलब्ध व्यवस्था / विकल्प पर विचार किये बिना साधारण मरीजों को भी अनावश्यक रूप से रेफर किए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने रेफरल मॉनिटरिंग समिति का गठन कर दिया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद अन्तर्गत बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत रेफर किये जा रहे प्रकरणों के कारणों की समय-समय पर समीक्षा हेतु जनपद स्तर पर रेफरल निगरानी समिति गठित की गयी है ।
जिसमें जिलाधिकारी अध्यक्ष, मुख्य चिकित्साधिकारी सदस्य सचिव, प्राचार्य सोबन सिंह जीना राजकीय मेडिकल कालेज एवं शोध संस्थान सदस्य, प्रमुख चिकित्साधीक्षक जिला चिकित्सालय सदस्य, प्रमुख चिकित्साधीक्षक गो0सि0मा0 नागरिक चिकित्सालय रानीखेत सदस्य, प्रभारी चिकित्साधिकारी समस्त सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सदस्य नामित किया गया है।
उन्होंने बताया कि गठित समिति विभिन्न चिकित्सालयों से रेफरल प्रकरणों की प्रत्येक माह के द्वितीय बुधवार को मध्यान्ह 12.00 बजे से समीक्षा करेगी। इस दिवस को अवकाश होने की स्थिति में इसके दूसरे दिन यह समीक्षा की जायेगी।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जनपद के समस्त चिकित्सालयों से रेफरल से सम्बन्धित समस्त सूचनाएँ यथा मरीज का नाम/पूर्ण पता मोबाइल नम्बर सहित मरीज के साथ आए परिजन का पूर्ण नाम/पता, मोबाइल नम्बर सहित मरीज की बीमारी का विवरण चिकित्सालय में उपचार हेतु आने का समय, उपचार करने वाले चिकित्सक का नाम, चिकित्सालय में उपलब्ध कराये गये उपचार का विवरण, रेफर करने का कारण आदि का पूर्ण विवरण एवं अन्य आवश्यक सूचनाएँ संकलित करते हुए प्रत्येक माह के द्वितीय सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराते हुए बैठक के दौरान भी प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।
साथ ही अपने स्तर से कमेटी के सभी सदस्यों से समन्वय स्थापित कर बैठक की सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। समिति के समस्त सदस्य मुख्य चिकित्साधिकारी को वांछित सूचनाएँ तथा समय उपलब्ध कराते हुए बैठक में समय प्रतिभाग करेंगे।
जबकि प्रभारी चिकित्साधिकारी समस्त सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैठक में ऑनलाईन प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे।
















