रानीखेत : कुमाऊँनी संस्कृति की धरोहर ऐपण प्रतियोगिता में संध्या, गौरांशी, साक्षी ने बाजी मारी

Share the News

रानीखेत।  स्कॉलर्स होम शिक्षा समिति द्वारा आयोजित ऐपण प्रतियोगिता में स्कॉलर्स होम विद्यालय भुजान की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा निम्नलिखित परिणाम घोषित किए गए 

– प्रथम स्थान: संध्या करायत

– द्वितीय स्थान: गौरांशी लोहनी

– तृतीय स्थान: साक्षी नेगी

ऐपण प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में कुमाऊनी संस्कृति के प्रति लगाव उत्पन्न करना था।

इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में हेमलता लोहनी, तनुजा, वैशाली, सिमरन, कविता, लता, दीक्षा, कृपाल बिष्ट और आनंद खाती शामिल थे।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य हेम चंद्र लोहनी द्वारा सभी विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। 

See also  भीमताल : अभिवावक संघ, छात्र संघ व स्कूल प्रबंधन समिति ने शिक्षक डॉ जोशी के निलंबन वापस की मांग
error: Content is protected !!