कोटद्वार : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों द्वारा चलाया गया सेवा एवं जागरूकता अभियान

Share the News

कोटद्वार। जानकी नगर स्थित संस्थान रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस पर स्वयंसेवियों द्वारा सेवा एवं जागरूकता अभियान चलाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र सिंह सहायक राकेश चमोली एवं आचार्य रोहित बलोदी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

प्रत्येक दिवस के परियोजना कार्य के अंतर्गत स्वयं कबो ने द्वितीय दिवस के कार्य के निमित नवनिर्मित गुरुद्वारा गोविंदनगर में सेवा प्रदान की तथा शिविर स्थल के आसपास के क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाया।

स्वयंसेवियों ने नवनिर्मित गुरुद्वारे में गुरु वंदना के पश्चात प्रसाद वितरण एवं ग्रहण किया। इसके पश्चात स्वयंसेवियों की अलग अलग टोलियों ने जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत बालासौड, देवीनगर, प्रतापनगर, ब्रह्मपुरी में पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, अंगदान – रक्तदान महादान, पॉलीथिन उन्मूलन विषय को निवासित जनमानस के मध्य रखा।

बौद्धिक सत्र में राजकीय अध्यापक संतोष सिंह नेगी द्वारा स्वयंसेवियों को समय प्रबंधन पर उचित टिप्स प्रदान की गई।

उन्होंने प्रेजेंटेशन के माध्यम से समय के सदुपयोग को समझाया।

अंत में सामूहिक सहभागिता से सहभोज का आयोजन हुआ ।

इस अवसर पर प्रबंध समिति अध्यक्ष राजेंद्र जखमोला, सदस्य तोताराम पंथारी, उपप्रधानाचार्य अनिल कोटनाला, राहुल भाटिया, रोहित बलोदी, शिवराम, राजन, राकेश चमोली सच्चिदानंद एवं प्रेम सिंह नेगी उपस्थित रहे।

See also  रानीखेत : वन क्षेत्राधिकारी ने समय रहते रोका अतिक्रमण
error: Content is protected !!