हल्द्वानी: बिल्ली के काटने से सात वर्षीय बच्चे की मौत

Share the News

हल्द्वानी।  रामपुर रोड गन्ना सेंटर के निवासी सात वर्षीय कृष्णा टांक की बिल्ली के काटने से मौत हो गई। 

अस्पताल प्रशासन के अनुसार कृष्णा को बुखार और हाइड्रोफोबिया (रेबीज) की शिकायत के साथ एसटीएच (Sushila Tiwari Hospital) लाया गया था। हालत बिगड़ने पर वह इलाज के दौरान दम तोड़ गया।

कृष्णा के स्वजन ने अस्पताल में यह जानकारी दी कि उन्हें एक बिल्ली ने काट लिया था, जिसके बाद उसे बुखार और डरावने लक्षण जैसे पानी से डरने की समस्या (हाइड्रोफोबिया) उत्पन्न हुई थी।

बाल रोग विभाग की विभागाध्यक्ष, डॉ. रितु रखोलिया ने बताया कि कृष्णा को भर्ती किया गया था, और उपचार के दौरान एलएएमए (LAMA: Leave Against Medical Advice) लिया गया था।

स्वजन ने बेहतर उपचार के लिए बच्चे को एम्स ऋषिकेश ले जाने की योजना बनाई, लेकिन उसकी हालत बिगड़ने के कारण वह अपनी जान बचाने में सक्षम नहीं हो पाए।

यह घटना रेबीज जैसी खतरनाक बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने का एक और उदाहरण है, और यह दर्शाता है कि रेबीज के संक्रमण के प्रति गंभीरता से ध्यान देना कितना जरूरी है।

See also  बेटी को अपने बॉय फ्रेंड एवम उसके दोस्त को परोसने वाली भाजपा नेत्री का मोबाइल चढ़ा पुलिस के हत्थे, कई नेताओं के राज खुलने की आशंका, जांच शुरू....
error: Content is protected !!