सास और होने वाले दामाद की Love Story में नया अपडेट, इस बात पर अड़ी महिला; बेटी बोली- मेरी मां ही मेरी सौतन
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के एक गांव में सास और दामाद की प्रेम कहानी इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं। हैरान करने वाले मामले में एक महिला अपनी बेटी के होने वाले दूल्हे के साथ शादी से कुछ दिन पहले ही फुर्र हो गई।
महिला और उसके होने वाले दामाद की लोकेशन उत्तराखंड के रुद्रपुर में मिलने की जानकारी है। पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस दोनों की तलाश में लगी है। इस बीच, महिला की भी बड़ा बयान आया है। वहीं, मामले में महिला की बेटी ने भी चौंकाने वाली बातें कही हैं।
महिला के पति ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद से तलाश शुरू कर दी गई है। दोनों की आखिरी लोकेशन उत्तराखंड के रुद्रपुर में मिली है
बीमारी के बहाने शुरू हुआ प्यार मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला के पति जितेंद्र ने बताया कि 1 मार्च को उसकी पत्नी ने कहा कि वह अपने होने वाले दामाद राहुल के घर जा रही है, क्योंकि वह बीमार है। जितेंद्र को कोई शक नहीं हुआ और उसने समझा कि पत्नी केवल हालचाल पूछने जा रही है। लेकिन असलियत कुछ और ही निकली। महिला राहुल के घर पर पूरे 5 दिन तक अकेले ही रही।
5 दिन बाद वापिस लौटी, लेकिन फिर अगले ही दिन हो गई गायब बताया जा रहा है कि 5 दिन बाद महिला अपने गांव तो लौटी, लेकिन राहुल उसे छोड़ने आया था। राहुल ने गांव के प्राइमरी स्कूल के पास महिला को उतारा और वहां से चला गया। गांव में किसी को भी कुछ शक नहीं हुआ। लेकिन अगले ही दिन महिला फिर से लापता हो गई, और इस बार राहुल के साथ। यह खबर जब परिवार और गांव वालों को लगी तो सब हैरान रह गए।
पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी ये प्रेम कहानी महिला के पति जितेंद्र ने थाने में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। डिप्टी एसपी महेश कुमार के अनुसार, राहुल उत्तराखंड के रुद्रपुर में काम करता था।
पुलिस को दोनों की आखिरी मोबाइल लोकेशन वहीं की मिली है। पुलिस को शक है कि दोनों बस के जरिए उत्तराखंड की ओर भागे हैं। उनकी मोबाइल कॉल डिटेल्स और आईएमईआई ट्रैकिंग से जल्द उनकी सटीक लोकेशन का पता लगाया जा सकेगा।
परिवार हैरान, रिश्तेदारों में चर्चा का माहौल इस घटना के बाद परिवार और रिश्तेदारों में काफी हैरानी और चर्चा का माहौल है। कोई नहीं समझ पा रहा कि एक सास अपने ही दामाद के साथ ऐसा कदम कैसे उठा सकती है। अब पूरा गांव इस प्रेम कहानी के अंजाम का इंतज़ार कर रहा है, वहीं पुलिस लगातार दोनों की तलाश में जुटी हुई है।