नैनीताल में ऊंचाई वाले क्षेत्र में हुई बर्फबारी, पर्यटकों ने जमकर की बर्फ में मस्ती, वीडियो…

Share the News

नैनीताल में सवेरे 5:30 बजे से ऊंचाई वाले क्षेत्र में हुई बर्फबारी, पर्यटक पर्यटक हो उठे आनंदित, पर्यटकों ने जमकर की बर्फ में मस्ती

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

 नैनीताल। ऊत्तराखण्ड के नैनीताल और आसपास की पहाड़ी में मौसम ने करवट बदली और बर्फबारी देखने को मिली। मैदानों में लगा कोहरा खत्म हुआ तो पहाड़ों में बर्फबारी शुरू हुई। पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों में खुशी की ऊर्जा अर्जित हुई।

मैदानों में पिछले दिनों कोहरा था तो पहाड़ों में चटक धूप खिली थी। बीते दो दिनों में मैदानों से कोहरा और बदल उठ गया और नैनीताल, किलबरी, पंगोट, मुक्तेश्वर, धनाचूली, रामगढ़ आदि जगहों में बरसात और बर्फबारी देखने को मिली।

शनिवार शाम से शुरू हुई बरसात के बाद रात में बर्फबारी देखने को मिली।

नैनीताल में भी सीजन की पहली बर्फ ने लोगों के चेहरे खिला दिए। नैनीताल में चारटन लॉज, शेर का डांडा, डॉर्थी पीक, स्टोन ले, शेरवानी आदि क्षेत्रों में बर्फ ठहरी जबकि मॉल रोड में ट्रैफिक होने के कारण बर्फ पिघल गई। बर्फ से इलाकों में तापमान गिरा और लोगों को भारी ठंड का एहसास हुआ।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के चलते भविष्यवाणी सटीक साबित हुई है। मौसम विज्ञान की चेतावनी सटीक साबित हो रही है। सरोवर नगरी नैनीताल में सर्द मौसम के बाद देर रात ऊंची पहाड़ियों सहित नगरीय क्षेत्र सहित में हिमपात हुआ है। मौसम विभाग ने ऊँचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होने की सम्भावना व्यक्त की गई है।
नैनीताल सहित आसपास के क्षेत्रों में देर रात मौसम ने करवट बदली और हिमकण गिरने लगें जबकि ऊँचाई वाले क्षेत्र हिमालय दर्शन, किलवरी सहित नैना पीक में हुई बर्फबारी से चोटियाँ बर्फ से सफेद हो गई।

देर रात हुई बर्फबारी के बाद पड़ रही भीषण ठंड के बावजूद बर्फबारी का आंनन्द लेने पर्यटक नैनीताल के ऊँचाई वाले क्षेत्रों का रुख कर रहे है। बर्फबारी का आनंद लेने पहुचे पर्यटकों का कहना है वे कल शाम ही नैनीताल पहुचे है।

आज सुबह बर्फबारी देखने की उनकी मुराद पूरी हो गई। तो वही मौसम के दूसरे हिमपात से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल हुए है।

See also  भाजपा कार्यकर्ताओं ने नैनीताल में जीवंती भट्ट के लिए निकाली रैली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!