अल्मोड़ा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण स्टाफ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जनहित से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रशासनिक कार्यों में समन्वय स्थापित कर उनका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए तथा जनता को त्वरित और पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब स्वीकार्य नहीं होगा।
उन्होंने अधिकारियों को अपने लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति और स्कूलों की अवस्थापना सुविधाओं पर ध्यान देने की बात कही।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वें अपने अपने क्षेत्रांतर्गत कानून व्यवस्था बनाए रखें। अराजकता फैलाने वालों पर प्रभावी कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी अपने क्षेत्रों में आपदा राहत मुवावजा वितरित करने में देरी बिल्कुल न करें। यदि कोई आपदा से नुकसान होने की खबर प्राप्त होती है तो त्वरित कार्यवाही करें एवं मुवावजा आदि की कार्यवाही नियमानुसार शीघ्र करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्रांतर्गत अतिक्रमण के विरुद्ध निरंतर ड्राइव चलाएं तथा अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें साथ ही किए गए कार्यों की रिपोर्ट भी जिला कार्यालय को समयांतर्गत प्रेषित करें।
उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े कार्यों में शिथिलता कतई न बरती जाए बल्कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए लोगों के कार्यों को सरलता से संपादित करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि जिन उपजिलाधिकारियों के पास मजिस्ट्रियल जांचे तथा वाद लंबित हैं, वें उनका निस्तारण जल्द से जल्द करें।
समय समय पर होटल, होम स्टे, स्कूल आदि का निरीक्षण करें तथा यदि कहीं खामियां पाई जाती हैं तो संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई भी करें।
उन्होंने जिला कार्यालय के कार्मिकों को भी निर्देश दिए कि फाइलों को उचित पटलों के माध्यम से तय समय में निस्तारित करें। सभी कार्यों के लिए उपयुक्त व्यवस्था बनाए रखें। प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए कि समस्त कलेक्ट्रेट में सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित तरीके से बनाई जाएं।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पूरी निष्ठा और उत्तरदायित्व के साथ अपने कार्य करें ताकि जिले का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, संयुक्त मैजिस्ट्रेट रानीखेत गौरी प्रभात, उपजिलाधिकारी सदर संजय कुमार, द्वाराहाट सुनील कुमार राज, सल्ट रिंकू बिष्ट, पुलिस उपाधीक्षक जीडी जोशी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रश्मि भट्ट , जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
