अल्मोड़ा : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला में राज्य स्थापना रजत जंयती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

Share the News

अल्मोड़ा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुणीधार मानिला में उत्तराखण्ड राज्य के 25वें स्थापना दिवस (रजत जयंती) समारोह का उद्‌घाटन सरस्वती प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ प्रारम्भ किया गया।

स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना के बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।

इसी क्रम में डॉ० संजय कुमार, डॉ० पीताम्बर दत्त पंत और डॉ० प्रियंका द्वारा उत्तराखण्ड राज्य 25 वर्षः उपलब्धियों एवं चुनौतियों विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।

विगत 03 दिवसी के कार्यक्रमों / प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन भी किया गया।

स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता/साफ-सफाई के माध्यम से श्रम दान किया गया।

आज के कार्यक्रम के संयोजक डॉ० अंजू निगम, डॉ० नरेश लाल (सदस्य), डॉ० प्रियंका बेल्पाल (सदस्य) एवं डॉ० शैफाली सक्सेना द्वारा मंच संघालन सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक / कर्मचारी, अतिथि, छात्रसंघ पदाधिकारी छात्र/छात्राएँ इत्यादि उपस्थित रहें। 

See also  अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज : सरकार की अनदेखी ने स्वास्थ्य सेवाओं को किया पटरी से बाहर
error: Content is protected !!