रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। स्व. जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में उत्तराखंड शासन द्वारा प्रदत्त मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति की पहली छः माह (जुलाई-2024 से दिसंबर 2024)की किश्त डी .बी .टी .के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित की गई।
जिसमें महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के 109 विद्यार्थी लाभान्वित हुए।इसमें स्नातक स्तर के प्रथम,तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर में अध्ययनरत विभिन्न विभागों में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त लाभार्थियों को क्रमशः 3000,2000,1500 रुपया प्रतिमाह छात्रवृत्ति व स्नातकोत्तर स्तर के तृतीय सेमेस्टर में अध्ययनरत विभिन्न विभागों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्तकर्ताओं को क्रमशः 5000,3000,2000 रुपया छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
स्नातक स्तर पर सत्र 2023-24 में उत्तीर्ण प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता विद्यार्थियों को क्रमशः 35000,25000,20000 की एकमुश्त छात्रवृत्ति वहीं स्नातकोत्तर स्तर पर इसी सत्र में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता छात्र छात्राओं को एकमुश्त छात्रवृत्ति 60000,35000,25000 दी गयी।इस योजना हेतु उत्तराखंड शासन द्वारा 3409500 ( चौतीस लाख नौ हजार पांच सौ) का बजट आवंटित किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो०पुष्पेश पाण्डे द्वारा लाभार्थियों को बधाई दी गयी साथ ही
माननीय मुख्यमंत्री ,माननीय उच्च शिक्षा मंत्री एवं उत्तराखंड शासन का आभार व धन्यवाद दिया गया और कहा गया कि यह योजना छात्र छात्राओं के जीवन
में आगे बढ़ने के लिए प्रेरक का कार्य करेगी व अन्य छात्र छात्राओं को भी प्रेरणा प्रदान करेगी।
इस योजना की नोडल अधिकारी डॉ नमिता मिश्रा ने कहा कि उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशों के अनुसार ही लगभग सभी लाभार्थियों को इस छात्रवृत्ति का लाभ दिया जा चुका है।
इस समिति के सदस्य डॉ सुमिता गड़कोटी,डॉ हेमलता भट्ट,डॉ दीपाली कनवाल, डॉ कोमल गुप्ता, डॉ किरन पंत,डॉ प्रतीक शर्मा द्वारा पूर्ण मनोयोग से इस कार्य का सफलतापूर्वक संपादन किया गया।
साथ ही इस कार्य को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए छात्रवृत्ति समिति द्वारा महाविद्यालय के विभिन्न प्राध्यापकों का आभार व्यक्त किया गया।वित्तीय कार्य हेतु श्री नरेन्द्र सिंह बिष्ट ,श्री शंकर कुवारबी एवं राजीव सिंह ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।इस अवसर पर प्रोo पी.एन. तिवारी, डॉ महिराज मेहरा,एवं श्री विजयपाल उपस्थित रहे।