हल्द्वानी : सड़क हादसे में छात्रा की मौत

Share the News

मिट्टी से लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से स्कूटी सवार छात्रा की मौके पर दर्दनाक मौत
हल्द्वानी। दर्दनाक सड़क हादसे में 20 वर्षीय छात्रा की जान चली गई है लालकुआं के निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता में मिट्टी ला रहे ट्रैक्टर की चपेट में आकर स्कूटी सवार छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां खुरियाखत्ता नंबर 12 निवासी महेश कार्की की पुत्री तनूजा कार्की उम्र 20 वर्ष स्कूटी द्वारा कार रोड कंप्यूटर सेंटर में कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त करने स्कूटी द्वारा जा रही थी कि जैसे ही वह हनुमान मंदिर अंबेडकर भवन के समीप पहुंची थी तभी पीछे से आ रहे मिट्टी से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी।

टक्कर लगने के चलते वह बीच सड़क में गिर गई और ट्रैक्टर का एक टायर उस पर चढ़ गया, जिसे नाजुक हालत में हल्द्वानी के डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

See also  रानीखेत : अंतर सीमांत बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस टूर्नामेंट–2025 मे सीमांत रानीखेत की टीम द्वारा किये गये उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित
error: Content is protected !!