रानीखेत। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) द्वारा “उच्च शिक्षा आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत सुचेतना एनजीओ में छात्र अभिप्रेरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एनजीओ की ओर से श्रीमती दीपा आर्या, रिंकी एवं ज्योतिका सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की ओर से सहायक क्षेत्रीय निदेशक रुचि आर्या और उमाशंकर नेगी ने वक्ता के रूप में प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों में अधिकांश दिव्यांगजन (PWDs) थे, जिनके लिए शिक्षा एवं कौशल विकास के अवसरों पर विशेष चर्चा की गई।
विश्वविद्यालय द्वारा दिव्यांगजनों को दी जा रही विशेष प्रकार की छूट से भी सभी को अवगत कराया गया।
सत्र के दौरान मुख्य रूप से बी.एड. और एम.एड. (विशेष शिक्षा) कार्यक्रमों के साथ-साथ कौशल-आधारित एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की संभावनाओं पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने बताया कि विश्वविद्यालय की पहलें दिव्यांग विद्यार्थियों को लचीलेपन, आत्मनिर्भरता एवं रोजगारपरक शिक्षा की दिशा में विशेष सहयोग प्रदान करती हैं।
कार्यक्रम ने प्रतिभागियों को उच्च शिक्षा एवं पेशेवर प्रशिक्षण की ओर प्रेरित किया और उन्हें विश्वविद्यालय की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया एवं डिजिटल शिक्षण संसाधनों से अवगत कराया।
















