रिपोर्टर – बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान थापला द्वारा ग्राम सभा अभ्याडी में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्साल शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें अनुभवी डाक्यों द्वारा लगभग 54 मनीजों का निःशुल्क उपचार किया गया तथा सभी मरीजों का नि: शुल्क दवाईयां वितरित की गयी गमवासियों ने इसमें बढ़चड़ कर हिस्सा लिया।
अनुसंधान अधिकारी डा० वी० बी० कुमावत डा० किरन सिवानी डा० दिपिका सभी गरीजों की जाँच की। कुन शिवानी आयी सहायक एवं श्रीमती ज्योति रौतेला एम०टी० ए० ने दवाईया वितरित की।
यह शिविर समाजसेवी सतीश पाण्डे के आवास पर लगाया गया, ग्राम प्रधान भुवन चन्द्र पाण्डेय न सभाडासेवी सतीशचन्द्र पाण्डेय, सभी का आभार व्यक्त किया।

