रानीखेत: क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान द्वारा अभ्याडी में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्साल शिविर का आयोजन

Share the News

रिपोर्टर – बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान थापला द्वारा ग्राम सभा अभ्याडी में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्साल शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें अनुभवी डाक्यों द्वारा लगभग 54 मनीजों का निःशुल्क उपचार किया गया तथा सभी मरीजों का नि: शुल्क दवाईयां वितरित की गयी गमवासियों ने इसमें बढ़चड़ कर हिस्सा लिया।

अनुसंधान अधिकारी डा० वी० बी० कुमावत डा० किरन सिवानी डा० दिपिका सभी गरीजों की जाँच की। कुन शिवानी आयी सहायक एवं श्रीमती ज्योति रौतेला एम०टी० ए० ने दवाईया वितरित की।

यह शिविर समाजसेवी सतीश पाण्डे के आवास पर लगाया गया, ग्राम प्रधान भुवन चन्द्र पाण्डेय न सभाडासेवी सतीशचन्द्र पाण्डेय, सभी का आभार व्यक्त किया।

See also  हल्द्वानी : हरीश पनेरू के नेतृत्व में ग्रामीणों का बिल्डर के खिलाफ रामगढ़ ब्लॉक के सदबूंगा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
error: Content is protected !!