“उच्च शिक्षा आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत ताड़ीखेत नवोदय विद्यालय में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का छात्र अभिप्रेरण कार्यक्रम आयोजित

Share the News

ताड़ीखेत (अल्मोड़ा)। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) द्वारा ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों के विद्यार्थियों तक उच्च शिक्षा के अवसर पहुँचाने हेतु संचालित “उच्च शिक्षा आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत ताड़ीखेत स्थित नवोदय विद्यालय में छात्र अभिप्रेरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य के स्वागत उद्बोधन से हुआ। इसके पश्चात विश्वविद्यालय से आए वक्ताओं—सुश्री रुचि आर्या (सहायक क्षेत्रीय निदेशक), श्री नवनीत कुमार और डॉ. सुमित प्रसाद—ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक मान्यताओं, विविध स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों, व्यावसायिक कार्यक्रमों, ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया और डिजिटल शिक्षण संसाधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

वक्ताओं ने विशेष रूप से क्रेडिट मोबिलिटी की अवधारणा, Artificial Intelligence, SWAYAM प्लेटफ़ॉर्म से मिलने वाले लाभ और NCVET से मान्यता प्राप्त कोर्सों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि ये सभी पहलें विद्यार्थियों को लचीलेपन, कौशल-विकास और रोजगारपरक शिक्षा की दिशा में अग्रसर करती हैं।

कार्यक्रम में विज्ञान, मानविकी और वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध आधुनिक ई-लर्निंग मॉडल एवं रोजगारपरक शिक्षा में गहरी रुचि व्यक्त की।

विद्यालय के शिक्षक एवं स्टाफ ने भी छात्रों को उच्च शिक्षा की दिशा में सक्रिय रूप से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। सत्र का समापन शिक्षार्थियों द्वारा विभिन्न प्रश्नोत्तरों के साथ संपन्न हुआ, इस सत्र में शिक्षार्थियों द्वारा ऑनलाइन अध्ययन प्रक्रिया, दो पाठ्यक्रमों में प्रवेश संबंधी प्रश्नों पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया।

यह आयोजन ताड़ीखेत क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा, कौशल विकास और करियर निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

See also  हल्द्वानी : दोस्त के साथ नदी में नहाने गए युवक की डूबने से हुई दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम…
error: Content is protected !!