रानीखेत। राजकीय इंटर कॉलेज तड़ीखेत में आयोजित जनपद स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में ताड़ीखेतब्लॉक अंडर 17 बालक वर्ग में उपविजेता रहा टीम प्रभारी श्री अजय चंद्र बताया कि उक्त प्रतियोगिता में जिले के नौ विकास खंडो की टीमों ने प्रतिभाग किया।
संघर्षपूर्ण और रोमांचक मुकाबले में द्वाराहाट के द्वारा फाइनल में पराजित हुई ब्लॉक के चार प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
जो की माह नवंबर में चंपावत में आयोजित की जानी है चार चयनित प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार हैं ।
हिमांशु आर्य छावनी इंटर कॉलेज रानीखेत यशपाल कुमार रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत पवन राना रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत अभिनव तिवारी सिटी मोंटेसरी स्कूल रानीखेत कि उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र शाह ब्लॉक खेल समन्वयक डॉक्टर शिवराज सिंह बिष्ट मिशन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हेमंत अग्रवाल, गीता शर्मा, मनमोहन सिंह देव, सद्दाब, चंदन सिंह मेहरा, राहुल त्यागी, धर्मेश बोरा, राजीव खाती, संतोष भट्ट, पूर्व ब्लाक प्रमुख हीरा सिंह रावत आदि ने खुशी व्यक्त की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।















