हल्द्वानी : मकर संक्रांति शोभायात्रा में हुए शामिल हजारों लोग

Share from here

हल्द्वानी। मकर संक्रांति के मौके पर पर्वतीय संस्कृति उत्थान मंच में चल रहे सात दिवसीय उत्तरायणी मेले के तत्वाधान में विशाल शोभायात्रा निकाली गई।

जिसमें हजारों लोगों ने शिरकत की।

इस शोभायात्रा का पूरे शहर में फूल बरसा के साथ स्वागत हुआ।

शोभायात्रा में कुमाऊं के पौराणिक इतिहास, पहाड़ की लोक संस्कृति लोक कला, उत्तराखंड का गौरवशाली इतिहास सहित समाज की विभिन्न कुरीतियां पर लोगों को जागरूक करती हुई झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।

पहाड़ की संस्कृति और सांस्कृतिक विरासत को घर-घर पहुंचती उत्तरायण की यह झांकी हर किसी के दिल में जगह बना कर गई।

स्थानीय लोगों ने भी उत्तरायणी मेले की शोभायात्रा में अपना योगदान दिया।

अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा इस तरह के आयोजनों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने का संकल्प लिया।

 


Share from here
See also  मानव शर्मा सुसाइड : 'शादी से पहले का मेरा पास्ट जान चुके थे' इसलिए चुनी मौत...TCS मैनेजर की पत्नी की व्हाट्सएप चैट से खुलासा
error: Content is protected !!