Uksssc पेपर लीक : सड़कों पर उतरे हजारों बेरोजगार, सीबीआई जांच की मांग

Share the News

उत्तराखंड में एक बार फिर बेरोजगार युवा सड़कों पर है। देहरादून में आज हजारों की संख्या में युवाओं ने पुलिस और आयोग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। युवाओं ने सरकार से पेपरलीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की।

यूकेएसएसएससी का पेपर देने वाले छात्रों में सरकार के खिलाफ रोष देखने को​ मिला। छात्रों का गुस्सा इस बात को लेकर भी है कि पेपर शुरू होते ही आधे घंटे के बाद तीन पन्ने लीक हो गए और आयोग कह रहा है कि पेपर लीक नहीं हुआ। छात्रों ने इसको लेकर सीबीआई जांच की मांग की।

उत्तराखंड में एक बार फिर पेपर लीक मामले ने युवाओं को सड़कों पर उतरने को मजबूर कर दिया है। बेरोजगार संघ के बैनर तले सोमवार को हजारों की संख्या में युवा परेड ग्राउंड के पास इकट्ठा हुए। इस दौरान एसएसपी अजय सिंह समेत भारी पुलिस बल तैनात रहा।

परेड ग्राउंड के आसपास आने और जाने वाले छात्रों की चेकिंग भी की गई। छात्रों से वहां पहुंचने का कारण भी पूछा गया। उत्तरकाशी, पौड़ी, टिहरी समेत गढ़वाल और देहरादून से हजारों की संख्या में छात्र आंदोलन करने के लिए पहुंचे।

छात्रों ने बताया ​कि बीती रोज यूकेएसएसएससी ने स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित की। जिसके कुछ प्रश्न पत्र भी परीक्षा शुरू होने के तुरंत बाद सामने आए। जिससे. परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं।

छात्रों का ये भी कहना है कि एक तरफ पूरा प्रदेश आपदा की मार झेल रहा है, दूसरी तरफ आयोग को ऐसे समय में परीक्षा आयोजित न करने की अपील की गई, लेकिन आयोग को ऐसी क्या जल्दी थी, जो परीक्षा आयोजित करानी पड़ी। वो भी पेपर लीक हो गया। अब छात्रों ने परीक्षा रद्द कर सीबीआई जांच की मांग की है।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले युवाओं ने ‘पेपर चोर गद्दी छोड़’ जैसे नारे लगाकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि जब तक सरकार सीबीआई जांच की मांग को पूरा नहीं करती आंदोलन जारी रहेगा।

इस बार बेरोजगार संघ ने आंदोलन को सचिवालय कूच की जगह परेड ग्राउंड के पास शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने की रणनीति पर काम किया।

See also  अल्मोड़ा : भुवनेश्वर महादेव कर्नाटक खोल में चीर बंधन के साथ प्रारंभ हुआ खड़ी होली महोत्सव
error: Content is protected !!