हल्द्वानी : होली के त्यौहार पर अलग-अलग घटनाओं में महिला सहित तीन की मौत

Share the News

होली का त्यौहार तीन परिवारों के लिए रहा दुखद भरा,अलग-अलग घटनाओं में एक महिला सहित दो लोगों की मौत

हल्द्वानी। होली की खुशियों के बीच तीन परिवारों के लिए होली का त्योहार दुखद भर रहा है. होली के मौके पर तीन अलग-अलग घटनाओं में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हुई है. तीनों शवो को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है।

पहला मामला लालकुआं कोतवाली क्षेत्र का राजीवनगर बंगाली कॉलोनी लालकुआं निवासी 48 वर्षीय मालती देवी अज्ञात कारणों के चलते फंदे से झूल गई परिजन उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए लेकिन इससे पहले ही महिला की मौत हो चुकी थी।

दूसरी घटना हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड निवासी 33 वर्षीय चंदन सिंह ने अज्ञात कारणों के चलते घर में जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उनकी भी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी।

वह चाय की दुकान चलाते थे.वह बाजुठिया मुक्तेश्वर, रामगढ़ के रहने वाले थे. वहीं गौलापार निवासी 21 वर्षीय त्रिलोक सिंह बर्गली की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. तबीयत बिगड़ने पर त्रिलोक को उपचार के लिए एसटीएच लाया गया था जहां इलाज के दौरान त्रिलोक सिंह ने दम तोड़ा है।

See also  एसएसपी नैनीताल ने चलाया "ऑपरेशन सेनाइज",378 संदिग्ध व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान
error: Content is protected !!