नैनीताल : भवाली में स्थित कैंची धाम के निकट सड़क दुघर्टना में तीन लोगों की मौत,एक घायल

Share the News

दु:खद! कैंची धाम के निकट रातीघाट में खाई में गिरी बारात की कार,  तीन लोगों की मौत, एक घायल

भवाली। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी खैरना से कैंची धाम के समीप एक महिंद्रा XUV500 वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी SDRF को प्राप्त हुई।

वाहन में चार व्यक्तियों के सवार होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पोस्ट खैरना से निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

टीम ने मौके पर पहुँचकर पाया कि अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही एक बारात की गाड़ी रातिघाट नामक स्थल पर लगभग 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। गहरा अंधेरा व प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद SDRF टीम ने पूरी तत्परता के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा 01 घायल व्यक्ति को गहरी खाई से सुरक्षित निकालकर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया जबकि 03 मृतकों के शवों को खाई से निकालकर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया।

See also  हल्द्वानी में ललित के लिए प्रवासियों ने रिश्तेदारों से जुटाए वोट,लंदन में एनआरआई का जोरदार समर्थन
error: Content is protected !!