अल्मोड़ा। बीआरसी सभागार धौलादेवी में संकुल लधौली व दयूनाथल की अन्तिम सीआरसी बैठक के समेकन हेतु एक TLM मेले का आयोजन किया गया।
जिसमें संकुल के सभी अध्यापकों ने बढ़ – चढ़ कर भाग लिया। मेले का शुभारम्भ दोनों संकुलों के संकुल समन्वयकों द्वारा किया गया। जिसका उद्देश्य बच्चों हेतु अधिगम सामग्री का निर्माण करना जिससे विद्यालय में प्रत्येक विषय को बच्चों हेतु रोचक बनाना था।
मेले के शुरुआत से पहले सभी शिक्षकों ने बनाई हुई शिक्षण सहायक सामग्री की प्रदर्शनी लगाई। उसके बाद सभी शिक्षकों ने बैठक व कक्षाओं के अपने – अपने अनुभव साझा किए। अध्यापकों ने भाषा, गणित व अन्य विषय से जुड़ी शिक्षण सहायक सामग्री के बारे में बताया।
उसके बाद सभी ने एक एक करके मेले में प्रदर्शित सभी विद्यालयों के TLM स्टॉल्स को देखा । इस दौरान सभागार में गजेन्द्र वर्मा, विनोद भट्ट, रितु जोशी, नीमा मेहरा, नवीन कांडपाल , दिनेश आर्या आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
शिक्षण सहायक सामग्री की प्रदर्शनी देखने और अगले सत्र की बैठकों की तैयारी की बातचीत के साथ ही ब्लॉक समन्वयक दिनेश चंद्र आर्या द्वारा मेले का समापन किया। गया।