स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ।
रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत। स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत के महाविद्यालय क्रीडा मैदान मे दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह 2024-25 का मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डाँक्टर प्रमोद नैनवाल, प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे, क्रीड़ा सचिव डॉक्टर रुचि साह ने सयुंक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को क्रीड़ा शपथ दिलाई और मशाल जलाकर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी उत्सुकता और प्रतिस्पर्धा में भाग लेने की जो उनकी इच्छा है। यहा पर वास्तव में बहुत प्रसन्नता का अनुभव हुआ और बहुत अच्छा खेल हमारे बच्चे यहा पर दिखाएंगे ऐसा मुझे विश्वास है।
बता दे कि स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता चल रही है। जिसमे 100 मी0, 200 मी0, 400 मी०, 4×400 मी० रिले व 800 मी0, 1500 मी० दौड़, चक्का फेंक, भाला फेंक, लम्बी कूद, ऊँची कूद, त्रिकूद आदि विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है।
वही प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर दौड़ 100 मीटर, 200 मीटर 800 मीटर, लंबी कूद ऊंची कूद, त्रिकूद आदि विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। कल दिनांक 28 मार्च 2025 को दौड़ 400 मी 4x 100 मीटर रिले एवं 800 मीटर होगी।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर पुष्पेश पाण्डेय, डॉक्टर पीएन तिवारी, डॉक्टर निर्मला जोशी, डॉक्टर प्रासून जोशी, डॉक्टर प्राची जोशी, डॉक्टर दीपा पांडे, डॉक्टर महिराज माहरा, डॉक्टर भारत पांडे, डॉक्टर प्रामोद जोशी, मंडल अध्यक्ष ललित मेहरा, संदीप गोयल, राजेंद्र बिष्ट, उमेश पंत, मंजीत भगत, दीपक जोशी, समस्त प्राध्यापक वर्ग, विद्यालय कर्मचारीगण सहित छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पंकज प्रियदर्शी एवं डॉक्टर बीके जोशी द्वारा किया गया।