विकासखण्ड ताड़ीखेत के सभागार मे नैतिकता की उन्मृदृद्धता और प्रेरणा का शिक्षण के क्षेत्र मे टीम एक प्रयास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत। विकासखण्ड ताड़ीखेत के सभागार मे युवा और आकांक्षी छात्रों के संसाधन पूर्ण त्वरण को बढ़ावा देने के लिए नैतिकता की उन्मृदृद्धता और प्रेरणा का शिक्षण के क्षेत्र मे टीम एक प्रयास कार्यक्रम का मुख्य अतिथि सयुंक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने शुभारंभ किया। वही मुख्य अतिथि द्वारा एक प्रयास (सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी पत्रिका) का विमोचन किया गया।
टीम एक प्रयास के सदस्यों द्वारा नैतिकता की उन्मृदृद्धता और प्रेरणा का शिक्षण के क्षेत्र मे प्राथमिक वर्ग और जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओ को प्रशनो के माध्यम से प्रश्नोत्तर किये गए। जिसमे छात्र-छात्राओ ने बड़े उत्साह के साथ पुछे गए प्रशनो का उत्तर देते हुए अपने अपने वर्ग मे प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जिसमे प्राथमिक वर्ग मे रोशन खाती, प्रा० वि० ताना रैली प्रथम, हर्षित मेहरा, प्रा० वि० सौला द्वितीय और भाविक भण्डारी, रा० प्रा० वि० टानारैली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वही जूनियर वर्ग मे कल्पना फर्त्याल, कन्या जू० हा० स्कूल जैनोली प्रथम, निधि उप्रेती जू० हा० स्कूल बिल्लेख नवीन द्वितीय और सुमित मेहरा जू० हा० स्कूल बजीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार दिया गया।
मुख्य अतिथि सयुंक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने कहा कि दीपक शर्मा जी के नेतृत्व में टीम एक प्रयास, जो कि हमारे ताड़ीखेत ब्लॉक के सभी प्राथमिक स्कूलों में बहुत अच्छी मुहिम चला रहे हैं। इसके अंतर्गत बच्चों के जनरल अवेयरनेस को लेकर एक क्विज कराई जाती है, उनका रिवीजन कराया जाता है।
उसी का आज फाइनल वार्षिक इवेंट था, उसमें मेरे द्वारा प्रतिभाग किया गया। मैं पूरी टीम को बहुत बधाई देना चाहता हूं। जिन्होनें बच्चों को इस लायक बनाया। वही बच्चे बिल्कुल सेकंड भर में उत्तर दे रहे हैं। मै सभी को बधाई देना चाहता हूं।
उन्होने कहा कि शिक्षको के प्रयास के अंतर्गत हम देख रहे हैं कि कई बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल या अन्य परीक्षाओं में बहुत अच्छे तरीके से पास हो रहे हैं। मैं टीम एक प्रयास की टीम को बधाई और शुभकामनाए देता हूं।
इस अवसर पर टीम एक प्रयास के सदस्य दीपक शर्मा, दामोदर पाण्डेय, पंकज बिष्ट, मोहिन्दर सिंह, रेखा बिष्ट, महेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, महेन्द्र पाल सिंह बिष्ट, अमित शर्मा, सुधांशु जौहरी, सुशील मौर्य, अरविन्द कुमार, गणेश चन्द्र, टीका आर्या, कुबेर बिष्ट, राधा अधिकारी, कृष्ण खाती सहित बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।