सोमेश्वर (अल्मोड़ा)। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) द्वारा उच्च शिक्षा की पहुँच बढ़ाने हेतु चलाए जा रहे “उच्च शिक्षा आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत सोमेश्वर क्षेत्र में दो छात्र अभिप्रेरण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
पहला कार्यक्रम हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर (अध्ययन केंद्र 17071) में हुआ, जिसका शुभारंभ प्राचार्य प्रो. अवनींद्र कुमार जोशी के स्वागत भाषण से हुआ।
सहायक क्षेत्रीय निदेशक श्रीमती रुचि आर्या एवं कार्यालय सहायक उमा शंकर नेगी ने छात्रों को विश्वविद्यालय की मान्यताओं, पाठ्यक्रमों और ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।
महाविद्यालय के अध्ययन केंद्र समन्वयक डॉ अमिता प्रकाश सहित कई प्राध्यापक उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने रोजगारपरक कोर्सों में गहरी रुचि दिखाई।
इसी दिन दूसरा कार्यक्रम आनंद वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोमेश्वर में भी आयोजित हुआ। यहाँ विद्यालय प्रबंधन ने विश्वविद्यालय टीम का स्वागत किया।
विद्यार्थियों को स्नातक एवं व्यावसायिक कार्यक्रमों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। किफायती शुल्क, लचीले अध्ययन मॉडल और ई-सामग्री की उपलब्धता ने छात्रों को आकर्षित किया।
दोनों कार्यक्रमों ने क्षेत्र के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के अवसरों से अवगत कराने के साथ-साथ उन्हें रोजगारपरक एवं कौशल आधारित शिक्षा अपनाने के लिए प्रेरित किया।
