दुःखद : नदी में डूबने से दो छात्रों की मौत

Share from here

रानीखेत। ताड़ीखेत विकासखंड के नौगांव क्षेत्र में शुक्रवार को घिंघारी गांव के दो किशोर कर्ण बोहरा और योगेश बोहरा कोसी नदी में स्नान के दौरान डूब गए।

दोनों छात्र सरकारी इंटर कॉलेज कुनालाखेत में 12वीं कक्षा के छात्र थे और शनिवार को उनके बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने वाले थे। लेकिन एक दिन पहले ही यह रिश्ता हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कर्ण और योगे दो के समय नदी में प्रवेश कर गए थे। नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गए और नदी की तेज धारा में बहते हुए भंवर में फंस गए।

आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना की सूचना तत्काल प्रशासन और एसडीआरएफ को दी गई।

टीम ने ऑपरेशन शुरू किया। काफी समय के बाद दोनों छात्रों की शव नदी से बाहर निकले गये।

इस हादसे के बाद गांव में मातम छा गया। कर्ण और योगी दोनों पढ़ाई में अच्छे और व्यवहारिक मिलनसार में थे।

वे अपने शिक्षक और मित्र छात्र को परिश्रमी और अनुशासित छात्र के रूप में जानते थे।

  परीक्षा नतीजे से ठीक पहले हुए इस हादसे ने न सिर्फ अपने परिवार को बल्कि पूरे इलाके को गहरे दुख में डुबो दिया है।


Share from here
See also  उत्‍तराखंड में भू-कानून को मिली मंजूरी, कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला
error: Content is protected !!