राजकीय इंटर कॉलेज देवलीखेत के दो छात्रों का मुख्यमंत्री उदयमान छात्रवृत्ति योजना के लिए चयन

Share the News

रानीखेत। राजकीय इंटर कॉलेज देवली खेत के एक बालक एवं बालिका का मुख्यमंत्री उदयमान छात्रवृत्ति योजना के लिए चयन हुआ है।

पिपली के खेल समन्वयक  राजीव खाती ने बताया की विद्यालय के होना छात्र मानस रावत का 8 से 9 आयु वर्ग में माननीय मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत चयन हुआ है और विद्यालय की छात्रा कुमारी निकिता असवाल का लगातार तीसरे वर्ष 10 से 11 आई वर्ग में योजना के लिए चयन हुआ है ।

यह दोनों चयनित प्रतिभाओं को अब प्रत्येक माह ₹1500 की छात्रवृत्ति एवं खेल किट उत्तराखंड सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा ।

यह छात्रवृत्ति एक वर्ष तक प्रदान की जाती है बच्चों के चयन पर खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र शाह क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रकाश तिवारी ब्लॉक खेल सामुदायिक डॉक्टर शिवराज बिष्ट विद्यालय के व्यायाम अध्यापक  राजीव खाती मनमोहन सिंह देव राहुल त्यागी कुंवर अपने संतोष भट्ट बहादुर बेस्ट रमेश चंद्र भट्ट समस्त विद्यालय परिवार ने खुशी व्यक्त की है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

See also  हल्द्वानी : महिला सुरक्षा सुरक्षा के दावे झूठे, अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति ने महिला को धमकाया, चौकी व थाने में नहीं हुई सुनवाई..
error: Content is protected !!