रिपोर्टर – बलवंत सिंह रावत
मासी (अल्मोड़ा)। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) द्वारा उच्च शिक्षा की पहुँच को ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों तक सुलभ बनाने हेतु चलाए जा रहे “उच्च शिक्षा आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत मासी क्षेत्र में एक विशेष छात्र अभिप्रेरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय मासी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्या डॉ. राकेश कुमार के स्वागत उद्बोधन से हुआ।
इसके उपरांत रुचि आर्या, नवीनत मेहरा एवं डॉ. सुमित प्रसाद ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की मान्यताओं, विविध पाठ्यक्रमों, ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया, डिजिटल शिक्षण संसाधनों तथा रोजगारपरक शिक्षा की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
अध्ययन केंद्र समन्वयक ने भी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने स्नातक, स्नातकोत्तर और व्यावसायिक कोर्सों में गहरी रुचि व्यक्त की तथा ई-लर्निंग आधारित अध्ययन मॉडल को विशेष रूप से सराहा।
इस कार्यक्रम ने मासी क्षेत्र के विद्यार्थियों को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध अवसरों से परिचित कराते हुए उन्हें कौशल आधारित एवं रोजगारपरक शिक्षा की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी।
