अल्मोड़ा : महाविद्यालय तल्ला सल्ट के ” रेड क्रॉस युनिट ” के तत्त्वावधान में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Share the News

अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय तल्ला सल्ट के ” रेड क्रॉस युनिट ” के तत्त्वावधान में आज 22-4-2025 को पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में बड़े ही उत्साह और जागरूकता के साथ पौधारोपण का कार्यक्रम मनाया गया।

जिसमें छात्र-छात्राओं व महाविद्यालय परिवार द्वारा पौधारोपण किया गया व उनके संरक्षण का संकल्प लिया कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करना व उनमें पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना को प्रबल करना रहा। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

See also  क्या मुहूर्त का इंतजार है. क्यों भड़का सुप्रीम कोर्ट? कहा- विदेशियों को बाहर निकालो
error: Content is protected !!