अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय तल्ला सल्ट के ” रेड क्रॉस युनिट ” के तत्त्वावधान में आज 22-4-2025 को पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में बड़े ही उत्साह और जागरूकता के साथ पौधारोपण का कार्यक्रम मनाया गया।
जिसमें छात्र-छात्राओं व महाविद्यालय परिवार द्वारा पौधारोपण किया गया व उनके संरक्षण का संकल्प लिया कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करना व उनमें पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना को प्रबल करना रहा। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।