अल्मोड़ा : महाविद्यालय तल्ला सल्ट द्वारा उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

Share the News

अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय तल्ला सल्ट के इतिहास विभाग द्वारा उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता का परिणाम निम्न प्रकार से रहा

प्रथम स्थान- कु० ज्योति

द्वितीय स्थान- कु० आरजू

तृतीय स्थान- कु० सपना 

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० चन्द्रा गोस्वामी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं तथा स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया और सभी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों को इस प्रकार की गतिविधियों मे बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए जो चहुंमुखी विकास में अत्यन्त सहायक होता है।

इतिहास विभाग प्रभारी डॉ० गरिमा पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता से सभी का राज्य विषयक ज्ञान तो वर्धित होगा ही तथा सभी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं मे भी यह सहायता करेगी । 

साथ ही जिला विधिक प्राधिकरण, अल्मोड़ा के तत्त्वावधान में महाविद्यालय की रेंजर्स इकाई द्वारा सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें जिला विधिक प्राधिकरण, अल्मोड़ा से आये कार्यक्रम के मुख्यातिथि  गिरीश चन्द्र ने छात्र-छात्राओं को सुरक्षित दवा, साइबर क्राइम, पर्यावरण आदि के विषयों से जागरूक किया ।

कार्यक्रम मे डॉ० गिरीश चन्द्र,  रितिका गिरी गोस्वामी,  निधि गोस्वामी, डॉ० अंकित मनोड़ी,  अखलाश तथा कर्मचारीगण व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे ।

See also  जिला पंचायत अध्यक्षों का शपथ समारोह शहीदों का अपमान - पहाड़ी आर्मी
error: Content is protected !!