हल्द्वानी : गोला नदी में महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, वीडियो….

Share the News

हल्द्वानी।  गोला नदी से गुरुवार को एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव की पहचान खन्स्यु निवासी 52 वर्षीय तुलसी देवी पत्नी स्व. तेज राम के रूप में हुई है, जो बीते तीन दिन पूर्व जंगल में घास काटते समय गदेरे में बह गई थी।

घटना के बाद से परिजन और ग्रामीण उसकी तलाश में जुटे थे। स्थानीय लोगों ने नदी में शव देख कर तत्काल थाना बनभूलपुरा पुलिस को सूचना दी।

शव बीच नदी में फंसा होने के कारण पुलिस ने एसडीआरएफ को बुलाया।एसडीआरएफ की टीम ने गोता लगाकर शव को बाहर निकाला।

See also  देहरादून : भारतीय सेना की सूर्या कमान ने कारगिल विजय दिवस मनाया

बताया जा रहा है कि तुलसी देवी घास काटकर लौट रही थीं, तभी अचानक गदेरे के तेज बहाव में बह गईं परिवार और ग्रामीणों को गदेरे के पास उनकी चप्पल और दराती मिली थी, जिसके बाद से लगातार तलाश की जा रही थी।

इस दौरान वार्ड 24 पार्षद सलीम सेफी, थाना बनभूलपुरा प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार समेत भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे शव को निकालने में ग्रामीणों ने पुलिस और एसडीआरएफ का सहयोग किया महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घटना से परिजनों में मातम पसरा हुआ है और पूरे इलाके में गमगीन माहौल है।

error: Content is protected !!