शादी का प्रेशर बना रही थी… दो बच्चों की मां को प्रेमी में पत्थर से कुचलकर मार डाला

Share the News

गुरुग्राम में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 2 बच्चों की मां की इस हत्या के आरोप में एक 25 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया है जो कि उसका प्रेमी था।

पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार किया है. मालूम हुआ कि उसने महिला का मर्डर इसलिए किया है क्योंकि वह उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी. स्थानीय क्लब में काम करने वाली मृतका रूपाली का शव रविवार को सेक्टर 83 में एक खाली प्लॉट से बरामद किया गया. पुलिस ने कहा कि वह अपने बच्चों के साथ चक्करपुर गांव में किराए के मकान में रहती थी।

महिला के साथ रिलेशन में था शख्स

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी अभिषेक मिश्रा बिहार का मूल निवासी है और दिल्ली के राजोकरी इलाके में रहता था, उसे सिही गांव से गिरफ्तार किया गया. वह महिला के साथ रिलेशनशिप में था।

‘शादी के लिए हमेशा टोकती थी’

गुरुग्राम पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि महिला उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी. उसके लगातार टोकते रहने से तंग आकर उसने महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी और शव को खाली प्लॉट में फेंक दिया।

See also  उत्तराखंड में बिल्ली के बच्चों को लेकर रिश्तेदारों के बीच विवाद
error: Content is protected !!