उत्तराखंड में बिगड़ा मौसम का मिजाज; बारिश संग बर्फबारी

Share from here

Dehradun, Uttarakhand Weather Update Today (28.12. 2024)

थल मुनस्यारी मोटर मार्ग बलाती बैंड के पास आज की बर्फबारी के बाद  थल मुनस्यारी रोड बन्द 

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। पहाड़ से लेकर मैदान तक आसमान में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे के भीतर देहरादून, हरिद्वार , नैनीताल, चंपावत, टिहरी और पौड़ी सहित प्रदेश के अन्य जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। सबसे अधिक वर्षा भरसार में 44 मिमी, पुरोला में 37 मिमी, सतपुली में 32 मिमी, थलीसैंण में 30 मिमी, नैनीताल में 10 मिमी सहित तमाम इलाकों में बारिश रिकॉर्ड हुई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार आज प्रदेश के सभी जनपदों में गरज- चमक के साथ झमाझम वर्षा की संभावना है वहीं 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी भी हो सकती है। जिसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने 10 जनपदों में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की है।

मौसम विज्ञान की चेतावनी को देखते हुए चमोली और बागेश्वर जिले में आज स्कूल आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज शनिवार 28 दिसंबर को उत्तराखंड राज्य के सभी जनपदों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। वहीं पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी , रुद्रप्रयाग, चमोली और देहरादून के पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है वहीं नैनीताल, उधम सिंह नगर, हरिद्वार, चंपावत, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल जिले में हल्की से मध्यम बारिश और शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि आज प्रदेश भर में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रहेगा। उन्होंने बताया रविवार से बारिश बर्फबारी में कमी आने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए उत्तराखंड में पुलिस- प्रशासन के साथ ही एसडीआरएफ की टीम में अलर्ट मोड पर हैं।


Share from here
See also  हल्द्वानी : मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने पीली कोठी, धान मिल क्षेत्र में किया जनसंपर्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!