रिपोर्टर – बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, रानीखेत में 10 वाँ आयुर्वेद दिवस – 2025 का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप श्री विनोद खुल्बे, प्रधानाचार्य, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, गनियाद्योली को आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं डॉ ओम प्रकाश, प्रभारी सहायक निदेशक द्वारा भगवान धन्वंतरि के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं धन्वन्तरी वन्दना के साथ किया गया।
सर्वप्रथम प्रभारी सहायक निदेशक द्वारा सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं रोगियों को आयुर्वेद दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने के साथ ही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का संदेश उपस्थित लोगों को पढ़कर सुनाया गया।
तत्पश्चात कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. वी. बी. कुमावत, अनुसंधान अधिकारी (आयु.) द्वारा 10 वें आयुर्वेद दिवस – 2025 के अन्तर्गत आयोजित की गई गतिविधियों का संक्षिप्त प्रतिवेदन एवं राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, ताड़ीखेत में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता, नेशनल इंटर कॉलेज, रानीखेत में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता एवं संस्थान में आयोजित आहार प्रतियोगिता के विजेताओं के बारे में बताया गया। साथ ही प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गयी।
इसी क्रम में मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि आयुर्वेद का प्रचार-प्रसार पूरे विश्व में हो रहा है एवं हमें अपने दैनिक जीवन में आयुर्वेद अपनाना चाहिए साथ ही उन्होंने अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के ज्ञानवर्धन हेतु संस्थान का भ्रमण कराने की इच्छा जताई।
उपर्युक्त कार्यक्रम का संचालन डॉ. कीर्ति कुमारी, अनुसंधान सहायक (वन.) एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. गजेन्द्र राव, अनुसंधान अधिकारी (वन.) द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान लगभग 53 लोग उपस्थित रहे।















