नैनीताल : “ऑपरेशन रोमियो” की गिरफ्त में आये 147 मनचले और हुड़दंगी कसा शिकंजा

Share the News

एसएसपी प्रहलाद मीणा के नैनीताल के “ऑपरेशन रोमियो” की गिरफ्त में आये 147 मनचले और हुड़दंगी कसा शिकंजा

नैनीताल।  महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए, एसएसपी नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा हल्द्वानी शहर में “ऑपरेशन रोमियो” अभियान चलाया गया है।
महिला सुरक्षा के दृष्टिगत लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए, नैनीताल पुलिस जनपद में सख्त कार्यवाही की है।

इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करना और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखना है।
दिनांक 06.01.2025 को सायंकाल 08:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक हल्द्वानी शहर मुखानी क्षेत्र एवं रामनगर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ताबड़तोड़ चैकिंग और छापेमारी की गई।

मुखानी क्षेत्रान्तर्गत सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी एवं रामनगर में भूपेंद्र सिंह भंडारी सीओ रामनगर के नेतृत्व में राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, अरुण सैनी प्रभारी निरीक्षक रामनगर व थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता, रोहिताश सागर SSI हल्द्वानी, व0उ0नि0 प्रथम मौ0 यूनुस, व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल आदि गठित पुलिस टीमों ने मिलकर”ऑपरेशन रोमियो” अभियान चलाया।
इस दौरान पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले और बिना कारण मोटरसाइकिल से हो-हल्ला करने वाले मुखानी क्षेत्र में कुल- 62 व्यक्तियों तथा रामनगर में 85 व्यक्तियों के कुल 147 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर उनके विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत नियमानुसार कार्यवाही की गई।

इसके साथ ही, भविष्य में ऐसा कोई कृत्य न करने की सख्त हिदायत दी गई और उन्हें परामर्श के बाद उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

See also  नैनीताल नगरपालिका से यूकेडी अध्यक्ष प्रत्याशी सड़क दुर्घटना में घायल...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!