डॉ. बर्खा रौतेला ने जीपीजीसी रानीखेत का प्रतिनिधित्व किया, प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे ने सराहा
रिपोर्टर – बलवंत सिंह रावत
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञानवर्धन प्रशिक्षण योजना के तहत उत्तराखंड के 40 प्राध्यापकों ने 24-29 मार्च तक जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), नई दिल्ली में शैक्षिक भ्रमण किया।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत का प्रतिनिधित्व डॉ. बर्खा रौतेला ने किया, जिनकी इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे ने सराहना की।
भ्रमण उपरांत प्रतिभागियों ने उच्च शिक्षा निदेशक, डॉ. अंजू अग्रवाल से भेंट की, जिसमें डॉ. आर. एस. भाकुनी, डॉ. हरीश सिंह नयाल, डॉ. गोविंद पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
योजना के नोडल अधिकारी डॉ. प्रकाश लखेड़ा के नेतृत्व में डॉ. रोहित कुमार कांडपाल, डॉ. हेमलता गोस्वामी, डॉ. आशीष अंशु एवं डॉ. विद्या ने भी इस अवसर पर भाग लिया।
भ्रमण दल को 24 मार्च को उच्च शिक्षा मंत्री, डॉ. धन सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राज्य के 13 जिलों के 117 महाविद्यालयों में से चयनित 40 प्राध्यापक सामाजिक विज्ञान व मानविकी विषयों से जुड़े थे।
डॉ. प्रकाश लखेड़ा ने सभी चयनित प्राध्यापकों की ओर से मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री एवं विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।