सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय रानीखेत में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के क्रम में 7 दिवसीय योग सत्र का आयोजन

Share the News

सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, रानीखेत तथा आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के सहयोग से अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के क्रम में 7 दिवसीय योग सत्र का आयोजन

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। परीक्षिल बेहेरा, उप महानिरीक्षक व डा. ओ.बी. सिंह, उप महानिरीक्षक (चिकित्सा) एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में सीमांत रानीखेत के प्रागंण में 07 दिवसीय योग सत्र का शुभारंभ किया गया जिसमें सीमांत रानीखेत के कुल 71 अधिनस्थ अधिकारी एवं बलकर्मियों ने भाग लिया।

साथ ही आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के मार्गदर्शन में आयुष विभाग के डा. ललित मोहन जोशी तथा डा. कुबेर सिंह अधिकारी के साथ योग अनुदेशक की संयुक्त टीम के दिशा-निर्देशानुसार प्रातःकाल समय 06:30 से 07:30 तक योग अभ्यास किया गया।

यह कार्यक्रम दिनांक 03.06.2025 से 09.06.2025 तक चलेगा।

See also  शिवलिंग हटाने का आदेश लिखते समय बेहोश हुए हाईकोर्ट के असिस्टेंट रजिस्ट्रार, जज ने तुरंत बदला आदेश
error: Content is protected !!