रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत
अल्मोड़ा। स्कॉलर्स होम स्कूल भुजान में आज 79 वाँ स्वतन्त्रता दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया । स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा स्कूल प्रांगण मे राष्ट्रध्वज फहराया गया .I तथा बच्चो ने देवाभक्ति गीत गाये।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केप्टन बचे सिंह अमेरा व कुंदन सिंह अमेरा रहे ।कार्यक्रम का संचालन हेमचन्द लोहनी द्वारा किया गया। बच्चो द्वारा अनेक देश भक्ति गीतो पर अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आज दूर दराज सें आये अनेक अभिभावको द्वारा भी अपनी शानदार प्रस्तुती देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया। सड़क मार्ग भुजान में बंद होने के कारण जो शिक्षक,व, शिक्षिकाये अपने विघालय समय पर न पहुँच पाने की स्थिति में झण्डारोहण कार्यक्रम में उपस्तिथि दर्ज करायी।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने मे कृपाल बिष्ट, आनन्द खाती, तनुजा, वैशाली, सिमरन, लता, हेमा, दीक्षा, सभी अभिवावके ने अपना सहयोग दिया। अंत में स्कूल प्रधानाचार्य ने बच्चो को मिष्ठान वितरण किया ।
