कोटद्वार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कोटद्वार के सुदर्शन उपनगर की शिवपुर बस्ती में आज श्री विजयदशमी उत्सव एवं संघ के शताब्दी वर्ष के निमित्त शस्त्र पूजन एवं एकत्रीकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता संगठनात्मक जिला कोटद्वार के जिलाप्रचारक श्री कमल जी कार्यक्रम अध्यक्ष विनोद ध्यानी जी द्वारा शस्त्र पूजन कर किया गया।
तत्पश्चात मुख्यवक्ता कमल जी द्वारा स्वयंसेवकों को शताब्दी वर्ष के निमित्त बधाई देते हुए अपना उद्बोधन दिया । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है, ओर इस समय नवरात्रि के पश्चात मां भवानी की आराधना के साथ असत्य की सत्य पर जीत हुई है।
पिछले 100 वर्षों की यात्रा में कई व्यवधानों के बाद भी अपने लक्ष्य पर संघ आगे बढ़ रहा है। संघ का मुख्य उद्देश्य भारत को परम वैभव तक पहुंचाना है और इसके लिए स्वयंसेवक लगातार कार्य कर रहे हैं।
जिस प्रकार भगवान श्रीराम ने 14 वर्षों का वनवास पूर्ण कर सत्य की असत्य पर जीत के उपरांत हिंदुत्व का दीपक प्रज्वलित किया था।
उसी प्रकार वर्तमान समय में संघ की धारा किरण के माध्यम से स्वयंसेवक समाज में प्रत्येक वर्ग में कार्य कर रहे हैं। इसके पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा शिवपुर बस्ती के मुख्यमार्ग पर पथ संचालन किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रचारक कमल जी , नगर/खंड प्रचारक गौरव, नगर कार्यवाह प्रशांत कुकरेती, सुदर्शन उपनगर कार्यवाह विजेंद्र मेंदोला, सहकार्यवाह रोहित बलोदी, मनमोहन सिंह , राकेश चमोली एवं 60 से अधिक स्वयंसेवक गणवेश में उपस्थित रहे।















