रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। स्वर्गीय श्री जयदत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत के अंग्रेजी विभाग द्वारा आज दिनांक 9 अप्रैल 2025 को ‘लिटरेरी वीक’ कार्यक्रम के तहत प्रसिद्ध नाटककार विलियम शेक्सपियर की सॉलीलॉकीज़ का मंचन किया गया।कार्यक्रम में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के कुल 30 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतिभागियों ने हैमलेट और मैकबेथ जैसे नाटकों से चुनिंदा सॉलीलॉकीज़ प्रस्तुत की। प्रतियोगिता में डॉ. बी.के. जोशी(असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान) और डॉ. धीरज सिंह खाती (असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान) निर्णायक की भूमिका में रहे।
इस प्रतियोगिता में नैना परगई (बीए प्रथम वर्ष) ने प्रथम स्थान, श्रवण कुमार (बीए चतुर्थ सेमेस्टर) ने द्वितीय स्थान तथा दुर्गा पांडे (बीए द्वितीय सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायकों ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता के अंत में प्राचार्य प्रो पुष्पेश कुमार पाण्डे, ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छात्रों से इस प्रकार की साहित्यिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग प्रभारी डॉ. निधी पांडे ने किया और समापन हिमानी नेगी (अंग्रेजी विभाग) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।