नौकरी के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा! कोर्ट के आदेश पर दो महिलाओं पर मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला

Share the News

हरिद्वार। ज्वालापुर के न्यू सुभाषनगर निवासी होमेश मिश्रा के साथ फेसबुक पर विदेशी नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दिसंबर 2024 में होमेश ने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा जो “कैनेडियन एजुकेशन कंसल्टेंट” के नाम से पोस्ट किया गया था।

इसमें चंडीगढ़ स्थित सेक्टर-35 बी का पता और माल्टा की फोर्ट कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी में नौकरी का ऑफर दिया गया था।

जब होमेश ने विज्ञापन में दिए नंबर पर संपर्क किया, तो फोन पर दो महिलाओं किरण और प्रियंका ने खुद को कंपनी की डायरेक्टर और प्रतिनिधि बताकर बातचीत शुरू की। जनवरी 2025 में दोनों महिलाएं खुद हरिद्वार पहुंचीं और होमेश तथा उसके मित्र मधुकर सिंह से मुलाकात की। उन्होंने उन्हें सुपरवाइजर और स्टोर कीपर पदों पर नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया।

शुरुआत में रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 5-5 हजार रुपये लिए गए। फिर अप्रैल 2025 में, जॉब अप्रूवल और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 50-50 हजार रुपये मांगे गए। पीड़ितों ने भरोसे में आकर कुल 1.10 लाख रुपये NEFT और पेटीएम से बताए गए बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए।

फर्जी दस्तावेज और फिर गायब हो गईं आरोपी महिलाएं

कुछ दिन बाद दोनों युवकों को ईमेल के जरिए नकली जॉब कन्फर्मेशन लेटर और एम्प्लॉयमेंट लेटर भेजे गए। जब विदेश भेजने की प्रक्रिया की जानकारी मांगी गई, तो आरोपी महिलाएं टालमटोल करने लगीं और अंततः फोन उठाना बंद कर दिया।

जांच में खुली कई और एजेंसियों की पोल

होमेश ने जब स्वयं जांच की तो पता चला कि दोनों महिलाएं और भी कई फर्जी एजेंसियों जैसे यूनिकान एजुकेशन कंसल्टेंट और यूनाइटेड एजुकेशन कंसल्टेंट के नाम पर पहले भी लोगों को ठग चुकी हैं।

कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज

मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर होमेश ने अदालत की शरण ली। अदालत के आदेश पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने किरण और प्रियंका के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है और तकनीकी टीम बैंक खातों व ईमेल का विवरण खंगाल रही है।

See also  ज़ंजीर से बंधे थे हाथ-पैर, 40 घंटे वॉशरूम भी... अमेरिका के जंबो प्लेन से लौटे भारतीयों की दर्दनाक कहानी
error: Content is protected !!