अल्मोड़ा : एसएसपी के नेतृत्व में अपराध पर प्रहार जारी,पुलिस व SOG ने आर्मी क्षेत्र में हुई चोरी का किया पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

Share the News

एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में अपराध पर प्रहार जारी

रानीखेत पुलिस व SOG ने आर्मी क्षेत्र में हुई चोरी का पर्दाफाश कर शातिर हिस्ट्रीशीटर को देहरादून से किया गिरफ्तार

देहरादून सहित अन्य राज्यों में अधिकांश चोरी से सम्बन्धित कुल 24 अभियोग हैं दर्ज,थाना क्लेमनटाउन का हिस्ट्रीशीटर है अभियुक्त

अभियुक्त साढ़े तीन लाख से अधिक चोरी के माल सहित गिरफ्तार

एसएसपी अल्मोड़ा ने टीम को 5000 रुपये के नगद ईनाम से किया पुरस्कृत

रानीखेत। अमरदीप शर्मा निवासी मंदिर लाइन रानीखेत अल्मोड़ा ने तहरीर दी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वंय व पड़ोसी के घर का ताला तोड़कर सोने व चाँदी के आभूषण व रुपये चोरी कर ली गयी है। जिस पर कोतवाली रानीखेत में एफआईआर नं0- 331(3)/305 बीएनएस बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया।

*कार्यवाही-*

*श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा मामले का संज्ञान लेकर संबंधितो को चोरी की घटना का शीघ्र अनावरण करने व संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे।

           *अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद* के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत श्री अशोक धनकड़ व प्रभारी एसओजी श्री भुवन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

           पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तलाश/ सुरागरसी-पतारसी करते हुए करीब 80 सीसीटीवी की फुटेजों का गहन अवलोकन करते हुए दिनांक 29.10.2025 को अभियुक्त संतोष सिंह रावत उम्र- 35 वर्ष को क्लेमनटाउन, देहरादून से गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से चोरी का सामान *(चोरी किये गये सोने का पैंडल-01, सोने की अंगूठी-02 व 15450 रुपये नगद)* बरामद किया गया। एफआईआर से सम्बन्धित बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के उपरांत पंजीकृत एफआईआर में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

आरोपी घूमने के बहाने से रानीखेत आया और एक स्थानीय होटल में कमरा लेकर रहा।

इसके द्वारा आर्मी आवासीय एरिया की रैकी की गई और दिनांक 27/10/2025 को पूर्वाहन में जब आवासीय परिसर के लोग नर सिंह ग्राउंड में किसी कार्यक्रम में गये थे तो हिस्ट्रीशीटर सन्तोष ने मौके का फायदा उठाकर अमरदीप शर्मा के बंद घर का ताला तोड़कर नगदी और ज्वैलरी चोरी कर ली।

चोरी करने के तुरंत बाद टैक्सी बुक कर हल्द्वानी गया और वहां से अन्य साधन से देहरादून को रवाना हो गया।

सन्तोष शातिर किस्म का आदतन अपराधी है,जो ज्यादातर आर्मी एरिया में रैकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।

एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुलिस टीम को 5000 रुपये के नगद पुरस्कृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त 

संतोष सिंह रावत उर्फ माहते उम्र- 35 वर्ष पुत्र धीरज सिंह रावत निवासी नई बस्ती टावर थाना क्लेमनटाउन, देहरादून

See also  रानीखेत। व्यापार चुनाव समिति ने विभिन्न पदो मे आई लिखित आपत्तियो का किया निस्तारण
error: Content is protected !!